दुःखद घटना



आदमखोर गुलदार ने 10 वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला
  गांववालों में दहशत का माहौल



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आदमखोर गुलदारों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आदमखोर गुलदारों द्वारा छोटे छोटे बच्चों को निवाला बनाने का सिलसिला अनवरत जारी है।
 जनपद पौडी के घुड़दौड़स्यूं पट्टी में घटी इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का महौल है। गांव और आस पास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी मां के साथ बुधवार की शाम को खेत में गई थी कि तभी अचानक पास की झाड़ियों में छुपा गुलदार बच्ची को उठाकर जंगल में ले गया। इस दौरान मां बच्ची की मदद के लिए शोर मचाती रही, लेकिन कोई उसके पास पहुंच पाता तब तक गुलदार बच्ची को अपना निवाला बना चुका था।
बाद में मां के शोर शराबे करने पर ग्रामीणों ने बच्ची का अधखाया शव जंगल से बरामद कर लिया गया है।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और आदमखोर गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। फिलहाल, वन विभाग की टीम घने जंगल में हमलावर गुलदार की तलाश में जुट गई है।ज्ञात हो कि गत माह भी इस तरह की कई हो चुकी हैं।


 



 



Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें