बड़ा हादसा होने से टला


कार अनियंत्रित हो कर दिवार से टकराई 



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून l देहरादून डालनवाला एम डी डी ए कालोनी में रात 10 : 25 पर कार अनियंत्रित हो  दिवार से टकरा गई l घटना डालनवाला (एम डी डी ए) कालोनी की  है l प्राप्त जानकारी के अनुसार कार का ड्राइवर कार को पार्क कर रहा था ,तभी अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जाने से कार अनियंत्रित हो कर दिवार से टकरा गई ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई ड्राइवर सकुशल बच गया l ईश्वर ने अनहोनी को टाल दिया ,जिस दिवार से कार टकराई ठिक उसी के लोगो निचे लोगो के माकन थे l प्रत्यछदर्शियो के अनुसारअगर कार को दिवार न रोकती तो जान माल का भारी नुकसान हो सकता था l 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें