25 हजार होमगार्डो की सेवा समाप्त


उत्तरप्रदेश में 25 हज़ार होमगार्डो की ड्यूटी ख़त्म


होमगार्ड को 25 दिन के बजाय 15 दिनों की ही ड्यूटी मिलेगी।


 



अमन केशरवानी


लखनऊ । तत्काल प्रभाव से 25 हज़ार होमगार्ड की ड्यूटी ख़त्म। बजट का हवाला देकर एक झटके में खत्म की गई ड्यूटी।पुलिस के बराबर दैनिक भत्ता किए जाने के बाद बढ़ गया था बजट ।बजट बैलेंस करने के लिए होमगार्डों की छंटनी।पुलिस और बाकी विभागों ने घटाई होमगार्डों की संख्या।कानून व्यवस्था में ड्यूटी करने वाले होमगार्डों की संख्या में भी 32 फीसदी तक की कटौती।


एडीजी पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद 25 हजार होमगार्ड की सेवा समाप्त ।एडीजी पुलिस मुख्यालय,प्रयागराज बीपी जोगदंड ने आदेश जारी किया।28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में ड्यूटी समाप्त करने का लिया गया था फैसला ।
होमगार्ड को 25 दिन के बजाय 15 दिनों की ही ड्यूटी मिलेगी।


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें