फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम विस्तारित एवं संशोधित किया गया
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l दिनांक 15 अक्टूबर 2019, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून रामजी शरण शर्मा ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का 1 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु पूर्व निर्धारित निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम विस्तारित एवं संशोधित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम एवं अन्य पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां एवं मतदेय स्थलों मानकीकरण सहित 18 नवंबर तक विस्तारित किया गया है। एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 25 नवंबर 2019, दावे/आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर से 24 दिसंबर 2019 तक, दावे /आपत्तियों का निस्तारण 10 जनवरी 2020 तक, पूरक सूचियों की तैयारी 17 जनवरी 2020 तक एवं निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन तिथि 20 जनवरी 2020 तक किया गया है। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया है कि जिन मतदाताओं द्वारा अभी तक अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों की प्रविष्टियों का सत्यापन नही करवाया है वे आयोग के संशोधित/विस्तारित कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए विस्तारित अवधि में अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों की प्रविष्टियों का सत्यापन करवाने में अपने बीएलओ का सहयोग करते हुए आयोग द्वारा जारी निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।