दुःखद घटना कार ने मारी टक्कर, सात साल की मासूम समेत दो लोगों की मौत
दर्दनाक हादसा कार ने मारी टक्कर, सात साल की मासूम समेत दो लोगों की मौत नैनीताल l कार ने मारी टक्कर सात साल की मासूम समेत दो लोगों की मौत l प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर में हाईवे पर चालक को कार चलते समय नींद की झपकी आ गई जिस कारण पहले तो कार ने साईकल सवार को टक्कर मारी फिर उसके बाद घर के बहार खड़ी सात साल की मासूम को टक्कर मारी l बच्ची को कुचलते हुए कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। अल्मोड़ा जिले के नेवड़ा द्वाराहाट निवासी रघुवीर सिंह, जीवन सिंह और पंकज राणा दिल्ली से अपने पिता उमराव राणा का शव लेकर द्वाराहाट जा रहे थे। शव एंबुलेंस से जा रहा था और तीनों बेटे कार में सवार थे। चालक मथुरा सिंह कार (यूके-04 सीए-7779) चला रहा था। सुबह करीब पौने आठ बजे पीरूमदारा से तीन किमी चलने पर चालक को झपकी आई तो उसने साइकिल सवार 35 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र मुन्ने सिंह को टक्कर मार दी। इसके बाद कार एक मकान के बाहर खड़ी सात वर्षीय तहजीब पुत्री फिरोज को कुचलने के बाद ट्...