विशेष चुनाव बैठक




सोमपाल सिंह को मीडिया प्रभारी,रुचि शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया




नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) के


नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे एक विशेष चुनाव बैठक का आयोजन किया गया



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून l नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) के नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे एक विशेष चुनाव बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संस्था द्वारा दो पदों पर मनोनित किया गया । जिसमे  सोमपाल सिंह को मीडिया प्रभारी , रुचि शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया ।


एससोसिएशन की गरिमा और अपने अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन करने की शपथ एससोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक सुशील कुमार त्यागी व मधु मारवाह ने दिलायी । सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने व संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन लिंगवाल एवं सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर ने करी ।


इस मौके पर समाज सेवी सुमित कुमार को सीनियर सिटीजन को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए तो पत्रकार त्रिलोचन भट्ट को सफाई अभियान के लिए सम्मानित किया गया । सभा मे मुख्य रूप से संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला) शीला रावत,नीलम उनियाल, शुशील त्यागी ,नवीन लिंगवाल , रुचि शर्मा , अनिल शाह, कविता खान, सीमा नरूला, नीरज, प्रशांत, प्रीति ,सीमा , धमेंद्र कुमार, कविता खान, सीमा नरूला, इत्यादि शामिल रहे ।


 



Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें