सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन

सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन में अवर मैनेजमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन 



 


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून न्यूज 18 /09 /2019 


देहरादून l सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन में Meet our Management प्रोग्राम के आयोजन में  मुख्य अथिति जसटिस डी ० सी० त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का शुभ आरम्भ किया l सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के चेयरमेन दुर्गा प्रसाद वर्मा जी मुख्य अथिति जसटिस डी ० सी ० त्रिपाठी जी का स्वागत किया l


इस अवसर पर सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन मीट अवर मैनेजमेन्ट प्रोग्राम के अंतर्गत छात्र छात्राओ को संसथान के मेनेजमेंट का परिचय कराया गया  इस अवसर पर मीट अवर मैनेजमेन्ट प्रोग्राम के विषय में वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रगट किये कार्यक्रम में हाईकोट के जज श्री के ० डी ० साही एवं डारेक्टर राहुल वर्मा ,श्री बलवीर गुप्ता डा ० विजय वीर एडवोकेट श्री मनमोहन कंडवाल ,श्री निसांत गहलावत प्रभात त्यागी शराफत अली जी संजय सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम में संस्थान के मुखिया श्री दुर्गा प्रसाद वर्मा जी ने छात्र छात्राओ के उज्जवल भविषय के लिये कामना की l 


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे