सरेआम कोर्ट कम्पाउंड में महिला से की मारपीट
सरेआम कोर्ट कम्पाउंड में महिला से की मारपीट
(फोटो : पीड़िता, प्रतिकात्मक तस्वीर)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक महिला से कोर्ट परिसर में सरेआम मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
कचहरी परिसर में मुकदमे की पैरोकारी करने आई एक महिला से उसके शौहर ने मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहसपुर की देवरी निवासी फरीदा ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह इमरान के साथ हुआ था। निकाह के बाद से प्रताड़ित किए जाने के कारण वह अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार को वह कोर्ट में विचाराधीन मुकदमों की पैरोकारी को आई थी।
आरोप है कि कचहरी परिसर में इमरान ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इसी दौरान उसे तीन तलाक भी दे दिया। शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक कुलवंत सिंह को सौंप दी गई है। शहर क्षेत्र में तीन तलाक का यह चौथा मुकदमा है।