सड़क हादसों में दो घायल
अलग-अलग सड़क हादसों में दो घायल
(फोटो-: प्रतीकात्मक चित्र)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून न्यूज 16 /09 /2019
देहरादून। अलग- अलग सड़क हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि थाना डोईवाला को सूचना मिली की लालतप्पड फन वैली के सामने एक स्कूटी सवार व कार i10 यूके 08 -1155 का एक्सीडेंट हो गया है।
उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर स्कूटी चालक युवती घायल अवस्था में मिली व उसके पीछे बैठी उसकी माताजी को हल्की चोटें आई थी। उक्त दोनों घायलों को 108 के माध्यम से हिमालयनअस्पताल जॉली ग्रांट पहुंचाया गया।
घटना में युवती का पैर फैक्चर हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए i10 कार को चौकी पर लाया गया।
वहीं एक अन्य घटना में कुछ समय बाद थाना डोईवाला को दूसरी सूचना मिली कि सोलटेक कंपनी के पास अज्ञात वाहन ने पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जॉली ग्रांट पहुंचाया गया। जहां उक्त दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
नाम पता घायल
1- काजोल पुत्री गोपाल सिंह निवासी देहरादून, उम्र 22 वर्ष
2- शेर सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी बड़ीसा, जिला बड़ीसा, मध्य प्रदेश