सबसे महंगा चालान

देश में सबसे महंगा चालान ओड़िशा के संभलपुर में कटा 



एजेंसी समाचार 


नई दिल्ली l देश में नये ट्रेफिक नियम लगु होने के बाद पूरे देश में अहकार मचा हुआ है l जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं है ट्रेफिक पुलिस उन का खूब चालान काट रही है l देश में अभी तक सब से महंगा चालान ओड़िशा के संभल पुर में कटा है l  यह एक ट्रक मालिक का 6 लाख 53 हजार रूपए का चालान हुआ है l


जब की देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 2 ,00 5 00 रूपए का चालान हुआ है यह भी एक ट्रक मालिक का  इस चालान को बाकायदा न्यालाय में जमा किया गया यह चालान दिल्ली ट्रेफिक पुलिस द्वारा दिल्ली में मुबारक चौक पर काटा गया l 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें