पोषण मेंले का आयोजन
बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की ओर से पोषण मेंले का आयोजन
(फोटो :- गांधी पार्क में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण जनजागरूकता अभियान)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 30 /09 /2019
देहरादून l दिनांक 30 सितम्बर 2019, गांधी पार्क की ओर से संचालित कार्यक्रम पोषण मेंले का आयोजन आज गांधी पार्क में किया गया। पोषण कार्यक्रम के तहत् जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण तत्वों, पोषण सूत्रों, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ संतुलित आहार, घरेलू हिंसा मुक्ति, महिला शक्ति, अम्मा की स्मृतियां, डायरिया प्रबन्धन, थेलीसेमिया, हिमोग्लोबिल व एनिमिया जैसे विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा एवं जानकारी के साथ ही नुक्कड़ नाटकों एवं रंगोली के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
पोषण मेले के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास क्षमा बहुगुणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनको कुपोषणमुक्त किये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने बताया कि मेले में नुक्कड़ नाटकों, पोषण शपथ, के साथ ही कुपोषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पम्पलेट, बैनर के साथ पोषक तत्वों से बने खाद्य सामग्रियों के भी स्टाल लगाये गये। पोषण मेले के तहत जीजीआईसी की छात्राओं का हिमोग्लोबिन, एनीमिया व थैलिसेमिया की जांच के साथ ही पोषण शपथ दिलाई गई। पोषण मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती/धात्री महिलाओं को उचित संतुलित आहार, आयोडीन तथा पंाच प्रकार के अनाजो के उपयोग के अलावा थैलसेमिया, हिमोग्लोबिन, डायरिया व एनीमिया आदि की जानकारी दी। मेले को आकर्षक बनाने के लिए कार्यकत्रियों द्वारा रंगोली बनाई गई। पोषण मेले में पांच सूत्रों, जिनमें 1000 सुनहरे दिन, एनिमिया से बचाव, डायरिया प्रबन्धन, साफ-सफाई तथा पौष्टिक आहार पर महिलाओं ने विस्तार से चर्चा की तथा समाज में इनकी आवश्यकता की जानकारी चलाये जाने पर बल दिया। हस्ताक्षर अभियान के तहत् महिलाओं एवं अन्य लोगों द्वारा पोषण की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा अपने विचार व्यक्त किए।