नशे की तस्करी


नशे की तस्करी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा,पुलिस ने



(फोटो-: अरेस्टिंग, प्रतीकात्मक चित्र)


सेवा भारत टाइम्स देहरादून न्यूज 19/09/2019 


देहरादून। जनपद की नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने दो शातिर तस्करों को नशे की तस्करी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की स्मैक बरामद की है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मे अवैध नशे व  तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना नेहरु कोलोनी पुलिस द्वारा दिनांक 18/09/19 रात्रि में दो तस्करों को 21.3 ग्राम स्मैक के साथ मोथरोवाला चौक, हरिद्वार बाईपास रोड से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। 



आरोपियों के द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह दोनों उक्त बरामद स्मैक को बरेली से तौसीफ नाम के व्यक्ति से खरीदते हैं। जिसे वह स्वयं भी पीते हैं और स्कूल, कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचते भी हैं।  दोनों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


पुलिस ने आरोपियों की पहचान अंकित बेलवाल उर्फ पीयूष पुत्र नरेंद्र बेलवाल निवासी नियर शिव मंदिर चक्कूवाला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष एवँ रंजीत पुत्र सेवक राम निवासी नेशविला रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 33 वर्ष के तौर पर की।


पुलिस ने अभियुक्त अंकित बेलवाल उर्फ पीयूष के कब्जे से 10.60 ग्राम  तथा अभियुक्त रंजीत के कब्जे से  10.7 ग्राम।  कुल  21.3 ग्राम  स्मैक। बरामद की बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब ₹ 1,00,000/- बताई जा रही है।


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें