जन जागरूकता रैली
त्रषिकेश नगर निगम द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन
जयकुमार तिवारी
त्रषिकेश l त्रषिकेश नगर निगम की महापौर अनीता मंगाई के दिशानिर्देश में एवं त्रषिकेश नगर सफाई कर्मचारियों ,पार्षदों द्वारा जन जागरूकता रैली कर बताया कि,प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण कितना खराब हो रहा है l शहर के सभी छोटे बड़े दुकान दरों को बताया की प्लास्टिक थैलीयां का स्तेमाल करना कितना हानिकारक है l इस लिए प्लास्टिक को त्रषिकेश नगर निगम क्षेत्र में पूर्णः प्रतिबंधित कर दिया गया है l साथ ही दुकानदरों यह भी निर्देशित किया है कि अगर किसी भी दुकानदार के पास प्लास्टिक की थैलीयां पाई जाती है तो उस दुकानदार के विरुद्ध दंडात्मक करवाई की जाएगी l
महापौर सहित कई स्थानीय लोगों ने जन जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया l रैली शहर के घाट रोड, लक्ष्मण झूला मार्ग हरिद्वार रोड , लाजपत राय मार्ग ,देहरादून रोड पर दुकान दरों को निर्देशित किया l जन जागरूकता रैली में दुकान दरों से प्लास्टिक की थैलीयां भी जप्त करी और भविष्य में प्लास्टिक की थैलीयां न रखने के लिए हिदायत दी इस के साथ ही उपभोगताओं को भी प्लास्टिक की थैलीयां न इस्तेमाल करने की सलहा दी उपभोगता भी जुट और कपड़े से बने थैले का इस्तेमाल करें l