Skip to main content

जन जागरूकता रैली

































 

नगरपालिका परिषद विकासनगर द्वारा स्वच्छता ही सेवा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया 



 











सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो उत्तराखण्ड न्यूज 20 /09 /2019 


देहरादून /विकासनगर l स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 11 सितंबर 2019 से 01 अक्टूबर 2019 तक जन जागरूकता {Preparation and Awareness Generation} अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20 सितंबर 2019 को जन जागरूकता रैली नगरपालिका परिषद विकासनगर द्वारा आयोजन किया गया l रैली नगरपालिका परिषद विकासनगर के कार्यालय से डाकपत्थर चौक होते हुए मंडी चौक पर सम्पन्न हुई।


जनजागरूकता रैली का शुभारम्भ मा0 विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान एवम मा0 अध्यक्ष महोदया श्रीमती शांति जुवांठा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। जनजागरूकता रैली में वार्ड सभासद श्री शम्मी... प्रकाश, श्री अंकित जोशी, श्रीमती कृष्णादेवी, श्रीमती उपासना देवी,श्री धर्मेंद्र ठाकुर,श्रीमति गुड्डीदेवी,सफाई निरीक्षक श्री जितेंदर सिंह राय, प्रधान लिपिक श्री प्रदीप कुमार वर्मा,लिपिक श्री नवनीत गुप्ता, ,श्री शिवकुमार, श्री पवन कुमार, सफाई नायक, कर्मचारीगण एवम अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जन जागरूकता रैली में आर.एन.मेमोरियल स्कूल, आशा वैदिक इंटर कॉलेज,गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल, श्री होशियार सिंह बुद्धमल जैन कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, बाल भारती स्कूल,राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवम नन्ही दुनिया स्कूल विकासनगर के उपरोक्त विद्यालयों के अध्यापकगण छात्र एवम छात्राओ ने प्रतिभाग किया।























 





















































Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें