गुमशुदा युवती

गुमशुदा युवती को पुलिस ने किया सकुशल बरामद


 



 ( फोटो:- प्रतिआत्मक चित्र )


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून। पिछले 15 माह से गुमशुदा एक युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिनांक 11.12.18 को नजमा पत्नी मोहम्मद आरिफ निवासी देव विहार, लेन नंबर 12, टर्नर रोड, क्लेमनटाउन द्वारा थाना क्लेमनटाउन में सूचना दी कि उनकी पुत्री अर्शी परवीन उम्र 24 वर्ष दिनांक 21/06/18 को घर से ऑफिस के लिए निकली थी किंतु आज तक वापस लौटकर नहीं आई। 


नाजिमा उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेनटाउन में अर्शी परवीन की गुमशुदगी पंजीकृत की गई तथा गुमशुदा अर्शी परवीन की बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा लगातार जगह जगह तलाश की गयी, जिस क्रम में दिनांक 07/09/19 को गुमशुदा अर्शी परवीन को सरस्वती विहार ,थाना नेहरू कॉलोनी से सकुशल बरामद किया गया।


पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपनी इच्छा से घर से बिना बताए चली गयी थी तथा इसके पश्चात उसने विवाह कर लिया था। पूछताछ में अर्शी परवीन ने यह भी बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित  कॉल सेंटर- दून बिज़नेस पार्क में काम करती थी तथा वहीं पर उसके ऑफिस में कार्य करने वाले एक युवक के साथ उसने प्रेम विवाह कर लिया था।


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें