दून को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कल से गरजेंगी जेसीबी मशीने

दून को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कल से गरजेंगी जेसीबी मशीने 


अतिक्रमण हटाओ अभियान कल 05 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चलाया जायेगा।


 


       


( फोटो:- प्रतीकात्मक चित्र )


देहरादून l उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जनपद के शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान कल 05 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चलाया जायेगा।  कलक्ट्रेक सभागार में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अतिक्रमण हटाने के लिए बनाई गई टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई।


दून को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर गुरूवार से चिन्हित अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू होगा। अतिक्रमण हटाये जाने के लिए गठित टीमें हर दिन अपनी गतिविधियों का ब्योरा भी उपलब्ध करायेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाये जाने के लिए 4 जोन के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है।


उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत प्रेमनगर क्षेत्र से कल शुरू होगी, जहां पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसीलदार, लेखपाल, लोक निर्माण, नगर निगम, एमडीडीए के साथ ही पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही स्थलों पर फायर बिग्रेड के वाहनों की पार्किंग, लोनिवि के उपकरणों के रखरखाव, जनसुविधा केन्द्र बनाये जायेंगे, ताकि अतिक्रमण कार्यों में किसी तरह का व्यवधान न हो सके।


एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर आयोजित बैठक में बताया कि चिन्हिकरण के दौरान निशान हटाने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिस प्रकार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गयी थी उसी के अनुरूप कल से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने बताया कि अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किया जायेगा।


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें