धारा 370
धारा 370 एवं 35ए हटाने के परिप्रेक्ष्य में एक जनसभा का आयोजन
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने
कश्मीर से धारा 370 हटा कर देश को एक अनोखा उपहार दिया है।
जयकुमार तिवारी
ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी की ऋषिकेश इकाई ने धारा 370 एवं 35ए हटाने के परिप्रेक्ष्य में एक जनसभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने की।
देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आज आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शिरकत की। महापौर अनीता मंमगाई, राज्य राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, कुसुम कंडवाल, प्रदीप धस्माना, नमामि गंगे के संयोजक कपिल गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, हरीश तिवारी, संजय शास्त्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर देश को एक अनोखा उपहार दिया है। देश की आजादी के बाद धारा 370 प्रत्येक भारतवासी के सीने में शूल की तरह चुभ रहा था। जिसे निकाल कर भारतीय जनता पार्टी ने देश को अनूठा तोहफा दिया है।
धारा 370 हटाने की सभी वक्ताओं ने भूरी-भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर पार्षद जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में शहरी विकास मंत्री को एक ज्ञापन द्वारा ऋषिकेश में मीट की दुकानों को बंद करने के संबंध में एक ज्ञापन दिया गया।जिसमें मांग की गई कि नगर निगम में नेहरूग्राम को सम्मिलित किए जाने के बाद नगर निगम के अंदर मीट मांस मछली अंडा का क्रय विक्रय प्रतिबंधित है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के विपरीत प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद भी धड़ल्ले से मीट मांस मछली अंडा का विक्रय निगम क्षेत्र में किया जा रहा है। इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।
वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के निदेशक आशुतोष शर्मा ने शहरी विकास मंत्री को नगर निगम ऋषिकेश द्वारा निर्धारित संपत्ति कर की दरें कम करने व निर्धन व्यक्तियों को कर अदायगी के दायित्व से मुक्त करने के संबंध में एक ज्ञापन देकर अनुरोध किया। की उत्तर प्रदेश नगर निगम नियमावली 2000 के अधीन जो छोटे से नगर निगम में जो कर देना निर्धारित किया गया है, वह बहुत ही ज्यादा है। इसमें कमी करें, और इसके साथ ही अधिनियम की धारा 221 के अंतर्गत नगर निगम को निर्देशित करें जिससे ऐसे व्यक्तियों की कर अदायगी से मुक्त किया जाए, निर्धनता के कारण अपने दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं।
सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर धारा 370, 35एहटाने पर हर्ष जताया। कार्यक्रम में प्रदीप दूबे, जितेंद्र अग्रवाल, राजपाल ठाकुर, दिवाकर चौबे, सतीश दुबे, इंद्रकुमार गोदवानी, स्नेह लता शर्मा, सतीश पाल, सुजीत यादव, संजय शर्मा, पंकज शर्मा सहित इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।