ड़ेंगू रोधी होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

 ड़ेंगू रोधी होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 30 /09 /2019 


देहरादून l दिनांक 30 सितम्बर 2019, होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड देहरादून द्वारा  आज दिनाक श्याम भवन धर्मशाला ,पूर्वी पटेल नगर, वार्ड नं 0 - 35 देहरादून में निःशुल्क ड़ेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु ड़ेंगू रोधी  होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l 


जिसमें  होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ हिमानी भण्डारी  प्रशि० भेषजिक रोशन राणा शीशपाल, कुमारी संजना राणा,  बहुउद्देश्यीय कर्मी  इंतजार अली  द्वारा 450 से अधिक लोगो  को  होम्योपैथिक डेंगू रोधी दवा निःशुल्क वितरित की गई तथा चिकित्सा शिविर में होम्योपैथिक विशेषज्ञ  डॉ भण्डारी  द्वारा ड़ेंगू से बचने एवं रोकथाम के बारे में चिकित्सा शिविर में आने वाले  लोगों को विस्तरित रूप से जानकारी दी ।


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें