ब्रेकिंग न्यूज
ब्रेकिंग न्यूज: कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी, और धारा चौकी प्रभारी निलंबित
आज दिनांक 20/09/19 को कोतवाली नगर क्षेत्र में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से 06 व्यक्तियों की मृत्यु होने तथा उस संबंध में पूर्व से कोई प्रभावी कार्रवाई न किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा उप निरीक्षक कुलवंत सिंह, चौकी प्रभारी धारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है, जिसमे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं और तीन आबकारीअधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है।