बिना अनुमति के खोद डाली सड़क
बिना अनुमति के खोद डाली सड़क, लोगों की हो रही फजीहत
(फोटो-: खुदी सड़क का दृश्य)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो देहरादून न्यूज 20 /09 /2019
देहरादून। राजपुर रोड पर गुपचुप तरीके से सड़क खोदे जाने का मामला प्रकाश में आया है जिससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर लम्बा जाम लग रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 18 व 19/09/19 की रात्रि पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग द्वारा सीवर लाइन बिछाने हेतु बहल चौक पर लेफ्ट टर्न लेकर ई0सी0 रोड को जाने वाली सड़क को खोद दिया गया, जिससे आज बहल चौक तथा दिलाराम चौक पर यातायात का दबाव बढ़ गया।
यातायात के सुचारू संचालन हेतु जनपद पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल लगाते हुए यातयात के सुचारू संचालन हेतु कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की तो ज्ञात हुआ कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बिना पुलिस विभाग की अनुमति व संज्ञान में लाये बिना बहल चौक पर रोड को खोदा गया है।
जिससे आम जनमानस को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल सम्बन्धित विभाग से अपर सहायक अभियन्ता मुश्ताक आलम तथा सहायक अभियन्ता पीडीएस लिंगवाल को कार्यालय में बुलाकर इस पर कड़ी आपत्ति प्रकट की।
उन्होंने निर्देशित किया गया कि दो दिन के अन्दर रात-दिन कार्य करवाकर उक्त सड़क को ठीक कराया जाये, अन्यथा बिना अनुमति व पुलिस को जानकारी दिए बिना सड़क खोदकर यातायात प्रभावित कर आमजन को असुविधा होने व पुलिस से समन्वय स्थापित किये बिना कार्य करने वाले सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।