बिग ब्रेकिंग :बड़ा हादसा होने से टला
बड़ा हादसा होने से टला ;पढ़े
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 29 /09 /2019
देहरादून l देहरादून तेज रफ्तार एस यु वी कार डिवाइडर से टकराई l आज सुबह राजपुर रोड पर घंटा घर धारा चौकी के नजदीक करीब 10 :15 पर एक एस यु वी कार डिवाइडर से टकरा गई l प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड बहुत तेज थी डिवाइडर से टकराते ही कार का टायर फट गया जिस कारण कार असन्तुलित हो कार पलट गई l कार में बैठे लोगो को ईश्वर की कृपा से मामुली सी खरोचें आई है l कार पलटने की वजहा से ट्रेफिक कुछ देर के लिए जाम होने लगा ,मगर ट्रेफिक पुलिस एवं सी पी यु ने तत्परता दिखाते हुए जाम नही लगने दिया l