आज रात धूमकेतु पृथ्वी के बहुत पास से गुजरेंगे

आज रात पृथ्‍वी की कक्षा के पास से धूमकेतु गुजरने जा रहे हैं  l 


धूमकेतु पृथ्वी के बहुत पास से 13 सितंबर की रात को 11:42 बजे पृथ्‍वी की कक्षा के पास से गुजरेगा।


   


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ऐलान किया है कि आज रात पृथ्‍वी की कक्षा के पास से धूमकेतु गुजरने जा रहे हैं लेकिन उनमें से कोई भी पृथ्‍वी से टकराने नहीं जा रहा है। नासा ने बताया कि विश्‍व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के जितना बड़ा धूमकेतु 2000 QW7 और 2010 C01 पृथ्‍वी और चंद्रमा के बीच से होकर गुजरेगा लेकिन उसके टकराने के आसार नहीं हैं।


नासा ने बताया कि मीडियम साइज के ये दो धूमकेतु 13-14 सितंबर की रात को पृथ्‍वी के पास से गुजरेंगे। उन्‍होंने कहा, 'हम दोनों पर नजर रखे हुए हैं लेकिन दोनों की ऑरबिट की जांच के बाद हम कह सकते हैं कि इनसे पृथ्‍वी को कोई खतरा नहीं है।' नासा ने बताया कि वर्ष 2000 से इस धुमकेतु पर उनकी पैनी नजर है। नासा ने कहा कि ये दोनों धुमकेतू पृथ्‍वी से 3.5 मिलियन मील दूरी से गुजरेंगे। हालांकि पहली बार कोई धूमकेतु पृथ्‍वी के इतने ज्‍यादा करीब से गुजरेगा।

नासा ने बताया कि 2010 C01 धूमकेतु 400 से 850 फुट का है जो अमेरिकी समयानुसार (14 सितंबर भारतीय समय के मुताबिक) 13 सितंबर की रात को 11:42 बजे पृथ्‍वी की कक्षा के पास से गुजरेगा। वहीं 2000 QW7 धूमकेतु 950 से लेकर 2100 फुट लंबा है। 2000 QW7 धूमकेतु 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे पृथ्‍वी की कक्षा के पास से गुजरेगा। नासा के मुताबिक सोलर सिस्‍टम के बनने के समय से ये धुमकेतू ऐसे ही हैं। इनमें कोई बदलाव नहीं आया है। हालांकि इस बार ये पृथ्‍वी की कक्षा के 30 मिलियन मील के दायरे के अंदर से गुजरेंगे।

'गॉड ऑफ केऑस' के टकराने का खतरा
बता दें कि अगले 10 साल में धूमकेतु 99942 अपोफिस पृथ्‍वी की कक्षा के बेहद नजदीकी से गुजरने वाला है। इसे 'गॉड ऑफ केऑस' नाम दिया गया है। यह धूमकेतु 340 मीटर लंबा है और पृथ्‍वी की सतह से मात्र 19 हजार मील की दूरी से गुजरेगा। अगर अपोफिस पृथ्‍वी से टकराता है तो इससे पूरी पृथ्‍वी पर भारी तबाही होगी। 'गॉड ऑफ केऑस' से निपटने के लिए नासा ने तैयारी शुरू कर दी है।

'गॉड ऑफ केऑस' इस समय 25 हजार मील प्रतिघंटा की रफ्तार से चक्‍कर लगा रहा है। अगर वह अपने परिक्रमा पथ से भटका तो पृथ्‍वी से उसकी टक्‍कर हो सकती है। नासा के मुताबिक वर्ष 2029 में यह धूमकेतु पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा। इसी धूमकेतु को लेकर टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क ने भी चेतावनी दी थी।



                   



Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें