व्यापारियों और नगर निगम की टीम मे नोकझोंक
अतिक्रमण हटाने गयी नगर निगम की टीम को झेलना पड़ा विरोध l
देहरादून। व्यापारियों के साथ तीखी नोकझोंक के बीच नगर निगम की टीम ने बुधवार को भी पलटन बाजार से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। वहीं मंगलवार को अचानक हुई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। जेसीबी के जरिये सड़क पर लगाए गए लोहे के एंगल उखाड़े गए। वहीं, फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त किया गया। कार्रवाई देख दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण तोड़ दिया।
भूमि कर अधीक्षक विनय प्रताप के नेतृत्व में निगम और पुलिस टीम पलटन बाजार पहुंची। टीम ने मोती बाजार, सब्जी मंडी, रामा मार्केट आदि जगहों पर अभियान जारी रखते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया। इसी बीच व्यापारियों की निगम की टीम से तीखी नोकझोंक हुई।
हालांकि निगम और पुलिस की सख्ती देख व्यापारी बैकफुट पर आ गए। टीम ने कार्रवाई के दौरान दो ट्रक सामान जब्त किया। भूमि कर अधीक्षक ने बताया कि अभियान जारी रखा जाएगा। इस दौरान जेब्रा फोर्स के साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रहा।