विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भ्रमण के दौरान सुनी जनसमस्याएं


विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भ्रमण के दौरान सुनी जनसमस्याएं


 


       


(फोटो-: लोगों की समस्याएं सुनते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ आम लोगों को यथासमय मिले इसका विशेष ध्यान रखना होगा। यह निर्देश विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने अपने भ्रमण के दौरान विकासखण्ड भैसियाछाना के ग्राम पंचायत मल्ली नैनी, बोड़ा, थाला निशनैली कोटा, जामणी आदि गांव में जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सड़क, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्र लोगों को मिले इसके लिये टीम भावना से कार्य करना होगा। 



इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने जरूरतमंद निर्धन परिवार के लोगों को विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता के चैक वितरित किये। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की ग्रामीणों से अपील की। भ्रमण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा गणेश चम्याल हरीश नेगी, इंद्र सिंह नेगी केवल आनंद भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।


 


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें