शराब तस्कर 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
शराब तस्कर 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही
(फोटो- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून। जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दिनाँक 29 अगस्त 2019 की रात्रि थाना राजपुर पुलिस द्वारा चौकी आईटी पार्क क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वो को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में परिवहन करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर पर धारा 60/72 Ex. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज न्यायालय पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त गण
------------------------------------
1- शोएब पुत्र मो0 उमर नि0 मो0 मनिहारान थाना शेरकोट, जिला बिजनोर, उत्तर प्रदेश।
हाल- शकुंतला एन्क्लेव isbt थाना पटेलनगर, देहरादून। उम्र 19 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1- 576 पव्वे (12 पेटी)
2- 48 अद्धे (02 पेटी) अंग्रेजी शराब व्हिस्की 8 pm
कुल 14 पेटी अंग्रेजी शराब
3- एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर no. Up13 ac 3031 (शराब परिवहन में उपयोग)