नागरिकों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान


नागरिकों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान


 


जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने भी इस सफाई अभियान में विभिन्न स्थानों से कूड़ा आदि उठाकर सहयोग किया।


 



(फोटो-: सफाई अभियान के दौरान नागरिक)


POSTED BY SEVA BHARAT TIMES ON 28/08/2019


अल्मोड़ा। प्रत्येक बुधवार को होने वाले जिला प्रशासन व नगरपालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत आज विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के विशेष सहयोग से नगर पालिका क्षेत्र के राजपुरा वार्ड के नियाजगंज, नयालखोला, मल्ला दन्या, भ्यारखोला, धुनी मन्दिर और बाड़ी बगीचा आदि स्थानों में समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, विभिन्न नोडल अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रातः विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में नगरपालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी और निदेशक वीपीकेएस के अलावा वार्ड सभासद और विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इन स्थानों में स्वच्छता अभियान के तहत पालिका के कूडा वाहनों के द्वारा कूड़ा एवं मिटटी, मलुवा, घास तथा कांच आदि को हटाया गया और सफाई की गयी।


इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने भी इस सफाई अभियान में विभिन्न स्थानों से कूड़ा आदि उठाकर सहयोग किया। उन्होनें इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को सहभागिता करने को कहा। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि सभी लोगों को इस तरह के सफाई अभियानों में भागीदारी करनी चाहिए तभी यह कार्यक्रम सफल हो पायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान का उद््देश्य लोगों को सफाई के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना तभी हमारा शहर स्वच्छ हो पायेगा। इससे पूर्व उन्होने समस्त उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।


इस विशेष सफाई अभियान में अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, निदेशक वीपीकेएस डा0 ए0 पटनायक, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनिता शाह, सभासद विजय पाण्डे, हेम चन्द तिवारी, मनीष जोशी, मुख्य पशुचिकित्साधिकरी रविन्द्र चन्द्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकि, अधिकाशी अधिकारी नगर पालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र कठैत, अधि0 अभि0 पीएमजीएसवाई के0सी0 आर्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 दीपांकर डेनियल, निर्मल चन्द्रा, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह के अलावा विभिन्न अधिकारी कर्मचारी व नगपालिका आदि विभागों के लोग उपस्थित रहे।


 


 


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें