मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की,अपील की

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की,अपील की


                                 


                            (फोटो-: डेंगू का मच्छर)


 


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


चमोली। राज्य में डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुए चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनूप कुमार डिमरी ने जिले के आम जनमानस को विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हालांकि जिले में अभी तक डेंगू का कोई भी मामला सामने नही आया है, लेकिन राज्य के कई जिलों में डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा है। कहा कि यद्यपि डेंगू रोग फैलाने वाले मच्छरों के पनपने हेतु जिले में अनुकूल वातावरण नही है फिर भी हम सब को विशेष सावधनी रखनी आवश्यक है। कहा कि डेंगू मच्छर स्वच्छ पानी में ही पनपता है जो सुबह और शाम के समय ही काटता है।


उन्होंने डेंगू मच्छर से बचने के लिए पूरे कपडे पहनने, अपने आसपास सफाई रखने तथा घरों के आसपास पानी जमा होने से रोकने की बात कही। उन्होंने लोगों से अफवाओं पर ध्यान न देने की बात भी कही। कहा कि बुखार होने की स्थिति में चिकित्सकों की सलाह लेकर केवल पैरासिटामोल की दवा ही लें। कहा कि डेंगू की पुष्टि तभी हो पाती है जब मरीज के खून की जांच की रिपोर्ट पॉजीटिव हो। बताया मरीज को लगातार सात दिनों तक बुखार हो तो डेंगू होने की संभावना हो सकती है।


बताया कि जिले के सभी चिकित्सालयों में डेंगू सम्भावित मरीजों के लिए आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। साथ स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य प्रचार-प्रसार के तरीकों से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने समस्त चिकित्सा इकाइयों के प्रभारियों को भी सतर्क रहने को कहा है।


 


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें