जल विद्युत परियोजना मे छटनी मुआवजे को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल
जल विद्युत परियोजना मे छटनी मुआवजे को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल
निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना मे छटनी मुआवजे को लेकर श्रमिक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है जिससे परियोजना का कार्य ठप हो गया है ।
देहरादून जुड्डो विकासनगर 26 अगस्त 2019
सीटू से सम्बद्ध संविदा श्रमिक संघ शाखा व्यासी जल विद्युत परियोजना के श्रमिकों ने आज दिनांक 26 अगस्त 2019 से निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना मे छटनी मुआवजे को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है जिससे परियोजना का कार्य ठप हो गया है ।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामन्त्री ने हड़ताली श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गैमन इंजीनियरर्स एंड कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा श्रमिकों को छटनी मुआवजा नही दिया ज रहा है जिसकारण श्रमिक हड़ताल पर है ।उन्होंने कहा की ये बड़ी - बड़ी कम्पनियाँ मजदूरों के खून - पसीने की मेहनत की लूट की जा रही है ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आज मजदूरो के हक हकूकों को छिना जा रहा है आज मजदूरो के श्रमकानूनों को समाप्त किया जा रहा है जिसका असर अब देखने में आ रहा है । यह सरकार की नीतियों का ही परिणाम है जिससे बड़े पूंजीपतियो को लाभ पहूँचाया जा रहा है ओर मजदूरों का शोषण और अधिक बढ़ गया है ।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र तोमर महामन्त्री दिनेश तोमर ,नरेश,प्रताप सिंह , शेर सिंह छेत्री, चेन सिंह ,राम पाल तोमर , कमलेश तोमर , बलवन्त रावत, संजू रावत , केदार सिंह तोमर , संजय चौहान , राजपाल तोमर , प्रदीप उनियाल , चेत राम शर्मा , विनोद कुमार ,पुष्कर सिंह कठेत ,अंकित तोमर आदि सैकड़ों की संख्या में श्रमिक हड़ताल पर थे ।