हवालबाग को मिलेगा 10 बेड का आवासीय नशा मुक्ति केन्द्र
(उत्तराखंड न्यूज़: 24-8-2019)
हवालबाग को मिलेगा 10 बेड का आवासीय नशा मुक्ति केन्द्र l
(फोटो-: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया)
POSTED BY SEVA BHARAT TIMES ON 24/08/2019
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के विशेष प्रयासों के जल्द ही हवालबाग में 10 बेड का आवासीय नशा मुक्ति केन्द्र प्रारम्भ हो जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी नशा मुक्ति केन्द्र डा0 अजीत तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के प्रयासो व शान्ति कुंज हरिद्वार के सहयोग से इस केन्द्र में नशे से प्रभावित युवाओं को योग, पंचकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, आर्युवेद पंचकर्म व आयुवैदिक यज्ञोपैथी से नशे से छुटकारा दिलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 10 बेड के इस केन्द्र में 1 माह तक नशा मुक्ति क्रियाए चलेंगी इसके लिये शांति कुंज हरिद्वार के प्रशिक्षित दल व अन्य स्थानों से विशेषज्ञों की टीम द्वारा कक्षाएं दी जायेगी। डा0 तिवारी ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र में बिना भय, मारपीट, बिना औषधि व अन्य चीजों के प्रयोग के बिना ही नशा मुक्ति का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र में 10 बेड की व्यवस्था कर दी गयी है अन्य सामान आदि जुटाने के बाद केन्द्र का संचालन जल्द ही शुरू किया जायेगा।
यह नशा मुक्ति केन्द्र खण्ड विकास कार्यालय हवालबाग के प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र के अशोका छात्रावास में संचालित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की सहायक नोडल अधिकारी अभिलाषा तिवारी है।