हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर और चंडीदेवी मंदिर के दर्शन महिलाओं के लिए उड़नखटोला यात्रा फ्री
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर और चंडीदेवी मंदिर के दर्शन महिलाओं के लिए उड़नखटोला यात्रा फ्री l
हरिद्वार : हरिद्वार की माताओं बहनों के लिए अच्छी खबर है। माँ मनसा देवी रोपवे एवं चंडीदेवी रोपवे का संचालन करने वाली उषा ब्रेको लिमिटेड द्वारा रक्षा बंधन के पावन पर्व के अवसर पर दिनांक 15 /08 /2019 से 16 /08 2019 तक मंदिर के दर्शन करने के लिए उन्हें उड़नखटोला (रोपवे) से जाने पर मुफ्त में यात्रा कराई जाएगी।
ब्रेको के क्षेत्रीय प्रमुख मनोज डोभाल ने बताया कि इस सुविधा को केवल स्थानीय महिलाओं के लिए दो दिन तक लागू किया गया है। महिलाओं के साथ परिवार के सदस्यों से रियायती टिकट लिया जाएगा। महिलाओं को अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि दिखाकर उड़नखटोला से निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा।