एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ l
एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ l
पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते एसएसपी अरुण मोहन जोशी
posted by seva bharath times on 20/08/2019
देहरादून। देहरादून जनपद के कप्तान अरुण मोहन जोशी ने अपने कार्यालय में पुलिस कर्मियों को ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि सभी धर्मो, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करने हेतु पूरे राष्ट्र में सदभावना दिवस 20 अगस्त को मनाया जाता है।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 20 अगस्त 2019 को मौजूदा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण जोशी द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों को सदभावना दिवस के अवसर पर बिना भेद भाव के पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा सभी पुलिसकर्मियों को संविधान एवं कानून के अनुरूप कार्य करने की शपथ दिलाई।
सदभावना दिवस के अवसर पर समस्त कार्यालयों व थानों में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अपने अधिनस्त नियुक्त पुलिस अधिकारी एवँ कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई गई।