ब्रह्मकुंड में प्रवाहित की गईं जेटली की अस्थियां
ब्रह्मकुंड में प्रवाहित की गईं जेटली की अस्थियां
(फोटो-: गंगा में प्रवाहित होते हुए जेटली की अस्थियां)
posted by seva bharat times on 26 /08 /2019
हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली की अस्थियां हरकी पौड़ी पर स्थित ब्रह्मकुंड में प्रवाहित की गईं। इस दौरान उनके बेटे रोहन जेटली बेहद भावुक हो गए।
स्व. अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्थि कलश लेकर दोपहर करीब दो बजे हरिद्वार पहुंचे। जहां विधिविधान के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हुई और अस्थियांं गंगा में प्रवाहित की गईं।
इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत और अरविंद पांडे मौजूद रहे।